गोपेश्वरः उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने सरकार से पंचायती राज एक्ट में संशोधन करने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि अगर सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं देती है तो वो कोर्ट जाएंगे.
बिष्ट ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने पंचायती राज एक्ट में जो संसोधन किया है, वो स्वीकार नहीं है. सरकार को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ऐसे नियम लागू करने चाहिए.
पंचायती राज एक्ट में संशोधन नहीं होने पर जाएंगे कोर्ट: जोत सिंह बिष्ट - chamoli
कांग्रेस लगातार पंचायती राज एक्ट का विरोध कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि अगर जल्द उसमें बदलाव नहीं हुए तो वो कोर्ट की शरण में जाएंगे.
पंचायती राज एक्ट
बता दें कि बीते शुक्रवार से ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर जेल भरो आंदोलन किया था. जिसके बाद करीब 116 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी थी, हालांकि बाद में सभी को रिहा कर दिया गया था.