चमोली:जिले के जोशीमठ तपोवन धौलीगंगा में ग्लेशियर टूटने के कारण पानी के साथ भारी मलबा भी नीचे की तरफ बढ़ रहा है. जिससे जानमाल के काफी नुकसान की आशंका है. वहीं, आपदा में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला. साथ ही आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की.
चमोली आपदाः मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च - पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी
चमोली आपदा में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए गोपेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला.
![चमोली आपदाः मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च candle-march](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10658491-thumbnail-3x2-sss.jpg)
कैंडल मार्च
कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च.
पढ़ें:देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड में नामित किये गये भारत सरकार के दो अधिकारी
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी की अगुवाई में गोपेश्वर नगर के मुख्य बाजार मंदिर मार्ग के पास से मौन कैंडल मार्च निकाला गया. जो बस अड्डे पर समापन हुआ. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मृत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा.