उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजेंद्र सिंह भंडारी के बचाव में उतरी कांग्रेस, बीजेपी पर लगाया ऑडियो से छेड़छाड़ का आरोप - Rajendra Singh Bhandari

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी का एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो जातिगत टिप्पणी कर रहे हैं. अब कांग्रेस पार्टी उनके बचाव में उतर आई है.

chamoli
बचाव में उतरी कांग्रेस

By

Published : Jan 23, 2020, 1:28 PM IST

चमोली:पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी जहां अपनी ऑडियो क्लिप वायरल होने पर चुप्पी साधे बैठे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी उनके बचाव में उतर आई है. चमोली जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. अनूसया प्रसाद मैखुरी ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से डर रही है. जो ऑडियो वायरल हुआ है उसमें बीजेपी वालों ने छेड़छाड़ किया ताकी कांग्रेस की छवि धूमिल की जा सके.

भंडारी के बचाव में उतरी कांग्रेस.

गौरतलब है कि वायरल ऑडियो में राजेंद्र सिंह भंडारी ने जातिगत टिप्पणी की थी. हालांकि सवालों से घिरे पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. चमोली में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के चमोली जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने कहा कि राज्य सरकार देवस्थानम् जैसा कानून लाकर जन मानस की नाराजगी को देखते हुए ऑडियो से छेड़छाड़ कर लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़े: हथियार के बल पर बदमाशों ने की बिजली घर में लाखों की लूट, मजदूरों को बनाया बंधक

वहीं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. अनसूया प्रसाद मैखुरी ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल करने की मंशा से ऑडियो के साथ छेड़छाड़ कर इसे वायरल किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी इस आरोप का खंडन करती है, साथ ही कहा ऑडियो की फोरेंसिक जांच करने की मांग करती है. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौराननगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र लाल, अरविंद नेगी, मनोज कुमार, रविन्द्र नेगी, ओम प्रकाश नेगी, प्रताप राम, गिरीश कंडवाल आदि मौजूद रहे..

ABOUT THE AUTHOR

...view details