चमोली: उत्तराखंड में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड को कार्यदायी और निर्माणदायी संस्था किस तरह के पलीता लगा रही है, इसकी एक बानगी ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर देखने को मिली. यहां ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत निर्मित 30 मीटर लंबी आरसीसी दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसकी बाद उसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के नेता पवन राठौर ने थाना चमोली में कंस्ट्रक्शन कंपनी हिलवेज के खिलाफ तहरीर दी है.
पवन राठौर ने तहरीर में मांग की है कि इस भारी भरकम पुश्ते के ध्वस्त होने के बाद अब लोग हाईवे पर आवाजाही करने से भी डर रहे हैं. उनका आरोप है कि ऑलवेदर रोड परियोजना कार्यों की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है. उन्होंने कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल से निर्माणदायी संस्था हिलवेज कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें-बदहाल उत्तराखंड, बह गई सड़क... परेशानी दूर करने वाली ऑलवेदर रोड ने बढ़ाई मुश्किलें