चमोली:पहाड़ों में सड़क दुर्घटनाएं (road accidents in mountains) कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला चमोली जिले से सामने आया है. यहां बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर बिरही गांव के पास तेज रफ्तार से चल रहे दो वाहनों की आमने सामने की जोरदार टक्कर (Collision of two cars near Birhi village) हो गई. इस टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
बिरही गांव के पास हुई दोनों वाहनों की टक्कर में वाहन में सवार एक बुजुर्ग महिला चोटिल हो गई. मौके पर पहुंची चमोली थाना पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया.
बदरीनाथ हाईवे पर आपस में टकराई दो कार. पढे़ं-उत्तरकाशी एवलॉन्च UPDATE: अब तक 26 पर्वतारोहियों के शव बरामद, परिवार को सौंपे गए 4 शव
मिली जानकारी के मुताबिक, चमोली से पीपलकोटी की तरफ जा रही तीर्थयात्रियों की ऑल्टो कार संख्या PB65 K 1520 और विपरीत दिशा से आ रही मारुती वैगनआर संख्या UA07 P 9484 के बीच भीषण टक्कर हो गई. दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वैगनार में सवार एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह चोटिल हो गई. जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू की.