थरालीः सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत पिथौरागढ़ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत के प्रचार के बाद देवाल के लोहाजंग पहुंचे. जहां पर उन्होंने पूर्व विधायक शेर सिंह दानू की स्मृति में आयोजित मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सीएम को सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा की समस्याओं से अवगत कराया. वहीं, सीएम ने क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं भी कीं. साथ ही VC दरबान सिंह के पैतृक आवास को संरक्षित कर म्यूजियम बनाने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को देवाल विकासखंड के लोहाजंग पहुंचे. इस दौरान मेला कमेटी और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम त्रिवेंद्र का भव्य स्वागत किया. मेले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याएं उनके सामने रखीं. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र ने जनता को संबोधित करते हुए कई घोषणाएं भी की.
ये भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र सियासत पर बोले हरीश रावत- लोकतंत्र का स्तर गिरा, राज्यपाल ने किया पद का दुरुपयोग
सीएम की घोषणाएं-
- देवाल-थराली मोटरमार्ग सुधारीकरण.
- देवाल स्वास्थ्य केंद्र में टेलीमेडिसिन और टेलीरेडियोलॉजी की सुविधा.
- लोहाजंग में बस टैक्सी स्टैंड.
- लोहाजंग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र.
- नगर पंचायत थराली में स्ट्रीट लाइटों और बाढ़ सुरक्षा कार्य.
- राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में पुस्तकों और क्रीड़ा सामग्री के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की.
वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेले के आयोजन के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की. साथ ही जनसंघ से विधायक रहे शेर सिंह दानू के पैतृक गांव पिनाउ के लिए जल्द से जल्द सड़क मार्ग पहुंचाने का आश्वासन क्षेत्रीय जनता को दिया.