उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: सीएम ने शुरू किया जागरूकता अभियान, विधायकों और अधिकारियों को दिलाई शपथ - Public Awareness Campaign for Protection from Corona

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज प्रदेश में कोरोना को लेकर जन-जागरूकता अभियान की शुरूआत की. इस दौरान सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए मंत्रियों और विधायकों को शपथ दिलाई.

cm-trivendra-singh-rawat-launches-corona-public-awareness-campaign
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सीएम ने शुरू किया जागरूकता अभियान

By

Published : Oct 9, 2020, 6:40 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 8:10 PM IST

देहरादून/चमोली: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने जन-जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है. इसके लिए आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए मंत्रियों और विधायकों को शपथ दिलाई. इसके साथ ही सीएम ने सभी से कोरोना के बचाव के लिए जन-जागरूकता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. इस दौरान सीएम ने कहा दो गज की दूरी, मास्क का सही प्रयोग, स्वच्छता और जन-जागरूकता से ही कोरोना से बचा जा सकता है. सीएम के आह्वान के बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिला.

राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना जन-जागरूकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधयों, अधिकारियों एवं कार्मिकों को कोराना से बचाव के लिए जन जागरूकता पर विशेष ध्यान देना होगा. त्योहारों एवं शीतकाल का समय शुरू होने वाला है. इसके दृष्टिगत मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वच्छता से सबंधित नियमों के पालन के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता जरूरी है. सर्दी के समय में कोविड से बचाव के लिए और सतर्कता की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक राज्य में कोविड पूर्ण रूप से समाप्त नहीं होता, तब तक जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि किसी में कोविड के कोई लक्षण दिखाई दे,तो शीघ्र इसकी सूचना टोल फ्री नम्बर या स्वास्थ्य विभाग को दी जाये. सीएम ने कहा सुरक्षात्मक उपायों से इस बीमारी से लड़ा जा सकता है.

पढ़ें-पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता: AAP प्रदेश अध्यक्ष समेत 50 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज

वहीं, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान को लेकर बदरीनाथ धाम में धर्माधिकारी ने देवस्थानम बोर्ड से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों को कोरोना से बचाव एवं कोविड के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई. साथ ही चमोली जनपद स्थित गोपेश्वर के कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड 19 के खिलाफ मिलकर लड़ने की शपथ दिलाई.

पढ़ें-देवभूमि में भूखे पेट सो रहा परिवार, सरकार से मदद की आस

जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने सभी से मास्क पहनने, दूसरों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखने, अपने हाथ को नियमित रूप से अच्छी तरह साबुन और पानी से धोने, कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सा सलाह लेने और मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया.

Last Updated : Oct 9, 2020, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details