देहरादून/चमोली: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने जन-जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है. इसके लिए आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए मंत्रियों और विधायकों को शपथ दिलाई. इसके साथ ही सीएम ने सभी से कोरोना के बचाव के लिए जन-जागरूकता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. इस दौरान सीएम ने कहा दो गज की दूरी, मास्क का सही प्रयोग, स्वच्छता और जन-जागरूकता से ही कोरोना से बचा जा सकता है. सीएम के आह्वान के बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिला.
राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना जन-जागरूकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधयों, अधिकारियों एवं कार्मिकों को कोराना से बचाव के लिए जन जागरूकता पर विशेष ध्यान देना होगा. त्योहारों एवं शीतकाल का समय शुरू होने वाला है. इसके दृष्टिगत मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वच्छता से सबंधित नियमों के पालन के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता जरूरी है. सर्दी के समय में कोविड से बचाव के लिए और सतर्कता की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक राज्य में कोविड पूर्ण रूप से समाप्त नहीं होता, तब तक जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि किसी में कोविड के कोई लक्षण दिखाई दे,तो शीघ्र इसकी सूचना टोल फ्री नम्बर या स्वास्थ्य विभाग को दी जाये. सीएम ने कहा सुरक्षात्मक उपायों से इस बीमारी से लड़ा जा सकता है.
पढ़ें-पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता: AAP प्रदेश अध्यक्ष समेत 50 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज