चमोली: सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को चमोली के नोली गांव पहुंचे. जहां उन्होंने कर्णप्रयाग से ग्वालदम को जोड़ने वाली पुल का उद्घाटन किया. इस पुल का निर्माण बीआरओ ने किया है. इसके अलावा सीएम त्रिवेंद्र ने क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा भी की है.
पढ़ें- उत्तराखंड में जमीन तलाशने में जुटी सपा, 2004 के बाद पार्टी के किसी भी नेता को नहीं मिली जीत
सीएम त्रिवेंद्र रावत सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर सिमली मे बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचे. जिसके बाद वे कार से कार्यक्रम स्तल नोली गांव पहुंचे. जहां सीएम ने कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाई-वे पर बने 45 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन किया.