उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तय समय से पहले BRO ने तैयार किया पुल, सीएम बोले- केदारनाथ की तर्ज पर संवारा जाएगा बदरी धाम - बीआरओ

भारत माला परियोजना के तहत कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नोली गांव के पास बने इस पुल को बीआरओ ने तय समय से पहले ही बना दिया. सीएम ने पुल के उद्घाटन अवसर कहा कि बदरीनाथ को केदारनाथ की तर्ज पर संवार जाएगा. केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया हैं.

सीएम ने पुल का उद्घाटन किया

By

Published : Jun 14, 2019, 3:11 PM IST

चमोली: सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को चमोली के नोली गांव पहुंचे. जहां उन्होंने कर्णप्रयाग से ग्वालदम को जोड़ने वाली पुल का उद्घाटन किया. इस पुल का निर्माण बीआरओ ने किया है. इसके अलावा सीएम त्रिवेंद्र ने क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा भी की है.

पढ़ें- उत्तराखंड में जमीन तलाशने में जुटी सपा, 2004 के बाद पार्टी के किसी भी नेता को नहीं मिली जीत

सीएम त्रिवेंद्र रावत सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर सिमली मे बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचे. जिसके बाद वे कार से कार्यक्रम स्तल नोली गांव पहुंचे. जहां सीएम ने कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाई-वे पर बने 45 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन किया.

इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि बदरीनाथ धाम को भी केदारनाथ धाम की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. जिसका खाका तैयार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दिया गया है. प्रधानमंत्री की संस्तुति मिलने पर बदरीनाथ धाम को संवारने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कर्णप्रयाग विधानसभा के लिए 6 नई सड़कों की घोषणा भी की.

पढ़ें- मशरूम की खेती पर मौसम की मार, लागत तक नहीं निकल पाई

बता दें कि भारतमाला परियोजना के तहत कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नोली गांव के पास बने इस पुल को बीआरओ ने तय समय से पहले ही बना दिया. इस पुल का निर्माण कार्य 2020 तक पूरा किया जाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details