उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में लहराया तिरंगा, 77 करोड़ की योजनाओं की मिली सौगात - स्वतंत्रता दिवस

74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण में करीब 77 करोड़ की लागत से बनी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इससे पहले सीएम ने देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था और पुलिस अधिकारियों को पदक प्रदान किये थे.

trivendra singh rawat
त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Aug 15, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 4:21 PM IST

चमोलीः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचे. जहां उन्होंने भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन के प्रांगण में ध्वजारोहण किया. साथ ही उन्होंने करोड़ों की लागत से बनी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. वहीं, सीएम ने कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण कर कोरोना वॉरियर्स को भी सम्मानित किया.

भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में किया ध्वजारोहण.

गैरसैंण के भराड़ीसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहली बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कहा कि उन वीर जवानों के बदौलत ही हम लोग आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, जिन्होंने देश को स्वतंत्र करने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया.

CM त्रिवेंद्र ने भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में किया ध्वजारोहण.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून पुलिस लाइन में फहराया गया तिरंगा, पुलिस अधिकारियों को दिया गया उत्कृष्ट सेवा सम्मान

सीएम ने भराड़ीसैंण में करीब 77 करोड़ की लागत से बनी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके बाद सीएम ने 10 कोरोना वॉरियर्स को भी सम्मानित कर विधानसभा परिसर स्थित सीएम आवास में पौधरोपण भी किया. सीएम त्रिवेंद्र आज भराड़ीसैंण में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते सीएम त्रिवेंद्र.

वहीं, ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है कि आज भराड़ीसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया है. सरकार का यह पहला प्रयास है कि जल्द गैरसैंण में व्यवस्थाओं को जुटाया जाए.

गौर हो कि आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गैरसैंण में ही रात्रि विश्राम करेंगे. इससे पहले वो कई गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगे और ग्रीष्मकालीन राजधानी में आगामी बड़ी योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे. वहीं, 16 अगस्त को भी मुख्यमंत्री गैरसैंण में रहेंगे और करीब 8 किलोमीटर पैदल यात्रा कर दुधातोली पहाड़ पर बुग्याल में स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे. इस दौरान यहां कोरोना वॉरियर्स को भी सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया है.

पौधरोपण करते सीएम त्रिवेंद्र.

बता दें कि इस साल 4 मार्च को भराड़ीसैंण में बजट सत्र के दौरान सदन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण (गैरसैंण) को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा कर विपक्ष समेत गैर भाजपा दलों को चौंका दिया था. भराड़ीसैंण में दो दिन तक जश्न का माहौल रहा था. भराड़ीसैंण में सत्र स्थगित होने के बाद 8 जून को गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी की अधिसूचना जारी हुई थी.

Last Updated : Aug 15, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details