चमोली: गैरसैंण के रामलीला मैदान पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जनरल-ओबीसी एम्प्लॉयज फेडरेशन के कर्मचारियों का विरोध झेलना पड़ा. कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के सामने 'उत्तराखंड सरकार होश में आओ' के नारे लगाए. दरअसल, मुख्यमंत्री रावत वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर माल्यार्पण करने रामलीला मैदान पहुंचे थे.
इस दौरान रामलीला मैदान में ही पिछले कई दिनों से पदोन्नति में आरक्षण हटाने की मांग को लेकर कर्मचारी धरने पर बैठे हुए थे. मुख्यमंत्री मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद धरने पर बैठे कर्मचारियों को नजरअंदाज कर वापस जाने लगे, जिससे धरने पर बैठे कर्मचारी गुस्से में आ गए. गुस्साए कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के सामने आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.