उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जोशीमठ जल प्रलयः ETV BHARAT से बोले सीएम त्रिवेंद्र, हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाना - Chamoli News

उत्तराखंड ब्यूरो चीफ किरनकांत शर्मा ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से हालातों के बारे में जानकारी ली. देखिए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट. सीएम ने खास बातचीत में कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाना है बाकी काम बाद में.

CM Trivendra Exclusive Interview.
सीएम त्रिवेंद्र एक्सक्लूसिव इंटरव्यू .

By

Published : Feb 9, 2021, 10:20 AM IST

Updated : Feb 9, 2021, 1:34 PM IST

जोशीमठ/देहरादून: जोशीमठ आपदा को लेकर ईटीवी भारत आपको पल-पल की अपडेट दे रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड ईटीवी भारत ब्यूरो चीफ किरनकांत शर्मा ने मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से हालातों के बारे में जानकारी ली. देखिए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट. सीएम ने खास बातचीत में कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाना है बाकी काम बाद में.

सीएम त्रिवेंद्र एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.

केंद्र ने भेजी वैज्ञानिकों की टीम

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस आपदा को लेकर भारत सरकार ने कुछ वैज्ञानिक यहां भेजें हैं. वैज्ञानिक इसके बारे में अध्ययन करके हादसे की वजह के बारे में बताएंगे. वहीं, सीएम ने कहा कि जो हादसा हुआ है. वह ग्लेशियर की टूटने की वजह से नहीं हुई है. ये ताजा बर्फ और टिगर प्वाइंट पर चट्टान के टूटने की वजह से हुआ है. सीएम ने कहा कि 14 वर्ग किलोमीटर में ताजा बर्फ गिरी थी और उसमें पानी भी था. जो ढलान और संकरे रास्तों से नीचे आ गया, जिसकी वजह से सैलाब ने तबाही मचाई है.

ये भी पढ़ें:जोशीमठ रेस्क्यू LIVE: युद्ध स्तर पर जुटी सेना-NDRF, तपोवन टनल में जिंदगी बचाने की जंग जारी

अर्ली अलार्म सिस्टम की जरूरत

सीएम ने कहा कि हमने वैज्ञानिकों से इसकी गति क्या थी, क्या इसका पता चल सकता है, इसके बारे में पता लगाने को कहा है. उन्होंने कहा कि लोगों ने तमाम तरह के अनुमान लगाए, लेकिन हमने इसकी वास्तविकता के बारे में वैज्ञानिकों को पता लगाने के लिए कहा है. वहीं, भविष्य के लिए क्या हम अर्ली अलार्म सिस्टम को डेवलप कर सकते हैं, इन सभी संभावनाओं के लिए वैज्ञानिकों को काम करने को कहा गया है.

ऋषिगंगा प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह

वहीं, तपोवन पावर जंक्शन को लेकर सीएम ने कहा कि अभी यह पावर जंक्शन शुरू ही नहीं हुआ था और जो ऋषिगंगा प्रोजेक्ट था वह पूरा वॉश आउट हो गया है. उसको लेकर भविष्य में देखा जाएगा कि क्या होगा. ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को तैयार होने में एक दशक से ज्यादा का समय लगा था. आपदा की वजह से तमाम तरह की दिक्कतें हैं. फिलहाल यह चिंता है कि लोगों को कैसे बचाया जाए.

वहीं सीएम ने आपदा में घायलों का हॉस्पिटल जाकर हालचाल जाना, साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया. वहीं सीएम ने कहा कि मलबा गिरने की वजह से रेस्क्यू कार्य में दिक्कतें आ रही है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

Last Updated : Feb 9, 2021, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details