चमोली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदरीनाथ में भगवान बदरी विशाल की पूजा अर्चना की. इस दौरान दोनों मुख्यमंत्री भारत के अंतिम गांव माणा गए और आईटीबीपी, सेना और बीआरओ के जवानों से मिलकर उनका हौसला-अफजाई किया.
इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली को 1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया. ताकि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. वहीं अपने बीच यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों को पाकर सैनिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे. इस दौरान माणा गांव 'भारत माता की जय' से गूंज उठा.
बता दें कि सोमवार को केदारनाथ में जबरदस्त बर्फबारी के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आठ घंटे फंसे रहे. रविवार को योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ पहुंचे थे और रात्रि विश्राम के बाद दोनों नेताओं ने केदारनाथ के कपाट बंद होने के दौरान पूजा में भाग लिया.
इसके बाद उन्हें सोमवार सुबह बदरीनाथ रवाना होना था और दर्शन-पूजन के बाद योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के अतिथि गृह के भूमि पूजन में शामिल होना था, लेकिन मौसम अनुकूल न होने के कारण वे बदरीनाथ नहीं जा पाए.