उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली-श्रीनगर के दौरे पर रहे CM तीरथ, कोविड व्यवस्थाओं का लिया जायजा - CM Tirath Singh Rawat reached Chamoli

सीएम तीरथ सिंह ने आज चमोली का दौरा किया. इसके बाद वे श्रीनगर भी पहुंचे. दोनों ही जगह सीएम तीरथ सिंह रावत ने कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

cm-tirath-singh-rawat-on-chamoli-tour
चमोली-श्रीनगर के दौरे पर रहे सीएम तीरथ सिंह रावत

By

Published : May 15, 2021, 4:33 PM IST

Updated : May 15, 2021, 8:58 PM IST

चमोली/श्रीनगर: सीएम तीरथ सिंह रावत आज चमोली दौरे पर रहे. सबसे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिला अस्पताल गोपेश्वर और पीजी कालेज में बनाये गए 18+ टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने जिला अस्पताल में 2 दिन के भीतर ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं.

चमोली-श्रीनगर के दौरे पर रहे CM तीरथ

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा गोपेश्वर में 2 दिन के भीतर ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट काम करना शुरू कर देगा. साथ ही उन्होंने बताया कि 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की दूसरी खेप राज्य को प्राप्त हो चुकी है. उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे.

पढ़ें-बाबा बर्फानी अस्पताल ने पहले छिपाई 65 मौतों की जानकारी, अब नोडल अधिकारी बोले- कोरोना मरीज आएंगे तो मरेंगे ही

चारधाम से लाइव दर्शन का प्रयास

चारधाम यात्रा संचालन को लेकर सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए यात्रा पर रोक लगाई गई है. हालांकि धामो में पूजा-अर्चना निरंतर जारी रहेगी. धामों से लाइव दर्शन का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें-उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, अब तक 116 मरीजों की मौत

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
चमोली के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत श्रीनगर पहुंचे. यहां उनके साथ उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत भी मौजूद रहे. यहां उन्होंने गढ़वाल विवि के वैक्सीन सेंटर का दौरा किया. जिसके बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर का भी निरीक्षण किया. श्रीनगर में सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

Last Updated : May 15, 2021, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details