उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड जरूर करेंगे लागू, UCC प्रदेशहित में जरूरी' - CM धामी पहुंचे गैरसैंण

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचे. यहां उन्होंने भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. सीएम धामी ने परेड की सलामी ली. इस दौरान विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 9, 2022, 2:05 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 9:45 PM IST

गैरसैंणः राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. सीएम धामी ने परेड की सलामी ली. इस दौरान विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी मौजूद रहे.

भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में सुबह से ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे थे. लोगों में राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर बहुत उत्साह देखा गया. जब सीएम धामी भराड़ीसैंण पहुंचे तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे.

गैरसैंण में हुए रंगारंग कार्यक्रम.

करोड़ों की योजनाओं की सौगात:वहीं, राज्य स्थापना दिवस पर सीएम ने ₹117.36 करोड़ की 28 योजनाओं का लोकार्पण एवं ₹49.48 करोड़ की 22 योजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लखपति दीदी सम्मान पत्र एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र समेत पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विधानसभा परिसर में वृक्षारोपण भी किया.

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के पावन दिन पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. इस अवसर पर मैं सभी शहीद राज्य आंदोलनकारियों एवं देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी नमन करता हूं, जिनके कारण हमें यह राज्य मिला. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का भी धन्यवाद करना चाहता हूं जिनके मार्गदर्शन में राज्य निरन्तर आगे बढ़ रहा है.

CM धामी ने भराड़ीसैंण विधानसभा में ली परेड की सलामी.
ये भी पढ़ेंः स्थापना दिवस पर CM धामी का ऐलान, हर साल 200 स्कूलों का कायाकल्प, 3 माह में आएगी नई पर्यटन नीति

पीएम मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है. इस वर्ष पीएम मोदी ने माणा गांव से सभी देशवासियों से धार्मिक यात्रा के कुल खर्च का 5% स्थानीय उत्पादों पर खर्च करने की अपील की है. मैंने राज्य बनाने का आंदोलन बहुत नजदीक से देखा है. मैं जब भी खटीमा गोलीकांड को याद करता हूं तो मेरी आंखों से आंसू आ जाते हैं. मैं संकल्पबद्ध होकर कहना चाहता हूं कि हम राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य बनाएंगे. आज हमारे राज्य का 22 साल का सफर पूरा हो चुका है, हम अपने वीर शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य बनाने हेतु संकल्पित है.

सीएम धामी ने कहा कि हमने उत्तराखंड के लोगों से चुनाव से पहले समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया था और जैसे ही नई सरकार बनी, हमने सबसे पहले इसके लिए एक समिति का गठन किया. समिति द्वारा दिए गए मसौदे के अनुसार जल्द ही समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी.

Last Updated : Nov 9, 2022, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details