उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC पेपर लीक मामले में फिर बोले CM धामी, एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा - UKSSSC पेपर लीक

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में सीएम धामी ने खुलकर बयान दिया है. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा, चाहे वो कितना भी ताकतवर क्यों न हो.

CM Pushkar Dhami
सीएम पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Aug 15, 2022, 5:04 PM IST

चमोलीःउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC Paper leak) मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने सख्त नजर आ रहे हैं. उनका साफ कहना है कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा. कोई कितना भी ताकतवर न हो उसे जेल में डालने का काम किया जाएगा.

गैरसैंण में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने बहुचर्चित चयन आयोग भर्ती परीक्षा मामले में खुलकर बयान दिया. उन्होंने साफतौर पर कहा कि एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ा जाएगा. साथ ही कहा कि युवाओं को नौकरी के लिए देरी न हो, इसके लिए भी व्यवस्था भी की जा रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में कड़ी कार्रवाई हो सकती है. उधर, उत्तराखंड एसटीएफ मामले में तेजी से जांच में जुटी है.

संबंधित खबरें पढ़ेंःUKSSSC पेपर लीक मामले में चर्चित हाकम सिंह गिरफ्तार, यूपी से भी जुड़े हैं तार

UKSSSC पेपर लीक मामले में 18 आरोपी गिरफ्तारःगौर हो कि बीती 24 जुलाई को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) में फर्जीवाड़े को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की टीम 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनमें परीक्षा करवाने वाली कंपनी के टेक्निकल स्टाफ, आयोग के होमगार्ड, कोचिंग संचालक और कुछ मुन्नाभाई शामिल थे. सचिवालय में तैनात अपर सचिव भी गिरफ्तार हो चुके हैं. अब उत्तराखंड एसटीएफ ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को हिमाचल बॉर्डर से अरेस्ट किया है. वहीं, चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू इस्तीफा दे चुके हैं.

हाईकोर्ट के सीटिंग जज से जांच कराने की मांग कर चुकी कांग्रेसःकांग्रेस ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक में हुई धांधली की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराने की मांग उठाई है. कांग्रेस का कहना है कि हाकम सिंह की तस्वीरें सीएम पुष्कर धामी से लेकर बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ नजर आ रही है. ऐसे में जांच प्रभावित हो सकती है. लिहाजा, मामले में बड़े मगरमच्छ जो सफेदपोश हैं, उनकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details