उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Budget Session: बजट सत्र से पहले भराड़ीसैंण में हुई सर्वदलीय बैठक, भाजपा विधानमंडल दल की बैठक बनी रणनीति

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. जिसमें भाग लेने के लिए राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीएम पुष्कर धामी समेत स्पीकर ऋतु खंडूड़ी और अन्य नेता गैरसैंण पहुंच गए हैं. वहीं, सत्र से पहले भाजपा विधानमंडल दल की बैठक हुई. जिसमें सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई.

CM Pushkar Dhami Reached Bhararisain
गैरसैंण में सीएम धामी

By

Published : Mar 12, 2023, 3:16 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 10:55 PM IST

गैरसैंणःउत्तराखंड बजट सत्र कल यानी 13 मार्च से गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आयोजित होने जा रहा है. लिहाजा, बजट सत्र में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह गैरसैंण पहुंच गए हैं. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी समेत कई कैबिनेट मंत्री और विधायकगण भी गैरसैंण पहुंच गए हैं. वहीं, सत्र से पहले भाजपा विधानमंडल दल की बैठक हुई. जिसमें सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई.

वहीं, भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आहूत की गई. सर्वदलीय बैठक के दौरान सत्र में सभी दल के नेताओं से सदन को शांतिपूर्वक एवं सुचारु रुप से और गुणवत्तापूर्ण संचालित किए जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई.

इससे पहले सीएम धामी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से भी मुलाकात की. इसी कड़ी में ऋतु खंडूड़ी ने भराड़ीसैंण विधानसभा में हवन पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख शांति की कामना की. इस मौके पर ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि पूरा विश्वास है कि बजट सत्र शांति और सुचारू रूप से चलेगा. जिससे प्रदेश का विकास होगा.

बता दें कि उत्तराखंड की पंचम विधानसभा का बजट 13 मार्च से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आयोजित किया जा रहा है. यह बजट सत्र 18 मार्च तक चलेगा. इस दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में 4 जोन और 7 सेक्टर बनाए गए हैं. इनमें 4 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 13 पुलिस उपाधीक्षक, 25 इंस्पेक्टर, 60 एसआई, 140 एएसआई, 250 कांस्टेबल, 5 कंपनी पीएसी के अतिरिक्त एलआईयू और फायर सर्विसेज कार्मिक तैनात रहेंगे. इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी.

भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में रविवार को डीजीपी अशोक कुमार और चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने सुरक्षा में तैनात पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की. उन्होंने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को किसी भी हाल में अनधिकृत व्यक्ति को विधान मंडल परिसर में प्रवेश न करने के निर्देश दिए. सचिवालय, विधानसभा, विधान परिषद क्षेत्र में प्रवेश पास आवश्यक है.
ये भी पढ़ेंःप्रकृति से जुड़ा खास त्योहार है फूलदेई, फ्योंली के बिना अधूरा माना जाता है पर्व

इसके अलावा सुरक्षा कार्मिकों को निर्धारित समय पर अपने प्रतिनियुक्ति स्थलों पर उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी खुराना ने सभी अधिकारियों, कार्मिकों को त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. इस मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Mar 12, 2023, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details