जोशीमठ: सीएम धामी ने जोशीमठ में कैंप किया हुआ है. हर तरफ जोशीमठ और यहां के लोगों को बचाने के लिए दुआएं और प्रार्थनाएं हो रही हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार जोशीमठ के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है. हमारी आने वाली बैठकों में, यहां आने के बाद हमें हाल ही में प्राप्त सभी समस्याओं के समाधान खोजने की हमारी योजना है.
सीएम धामी ने नरसिंह मंदिर में की पूजा: दरअसल आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ के नरसिंह मंदिर पहुंचे. जोशीमठ बदरीनाथ धाम का प्रवेश द्वार है. वहां जाने से पहले जोशीमठ में नरसिंह मंदिर के दर्शन करने की रीत है. सीएम धामी पूजा करने के लिए नरसिंह मंदिर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के साथ ही आपदाग्रस्त जोशीमठ और यहां के लोगों की कुशलता की कामना की. सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार पूरी तरह पीड़ित और प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है. केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक जोशीमठ को इस आपदा से बाहर निकालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी.
सीएम धामी ने जोशीमठ में ली बैठक: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी को आपदा की घड़ी में शासन प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जो लोग प्रभावित हैं, उनकी जान माल की सुरक्षा करते हुए उनके लिए आगे का रास्ता बनाना हमारी प्राथमिकता है. सीएम ने कहा कि जिन लोगों के मकान, दुकान, व्यवसाय प्रभावित हुए हैं, उन सभी को अंतरिम सहायता के रूप में 1.50 लाख तात्कालिक रूप से दिए जा रहे हैं. प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी. कतिपय लोग जोशीमठ को लेकर गलत माहौल बना रहे हैं. इससे हमारे लोगों का नुकसान हो रहा है. उनकी आर्थिकी प्रभावित हो रही है. ऐसे लोग अपनी हरकतों से बाज आएं.
ये भी पढ़ें: Joshimath in Danger: हर साल ढाई इंच धंस रहा है जोशीमठ, IIRS ने जारी की सेटेलाइट स्टडी रिपोर्ट
अंतरिम सहायता के लिए 11 सदस्यीय समिति गठित: इसके साथ ही चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने जोशीमठ में प्रभावित लोगों को तत्काल अंतरिम सहायता का पारदर्शी वितरण एवं पुनर्वास पैकेज की दर तय करने हेतु 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. 11 सदस्यीय समिति में गढ़वाल लोकसभा सीट के बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत, बदरीनाथ विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी शामिल हैं. इसके साथ ही नगर पालिक परिषद जोशीमठ अध्यक्ष, जोशीमठ ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका परिषद जोशीमठ के सभी वार्ड मेंबर को भी कमेटी में स्थान दिया गया है. अधिकारियों में चमोली के मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी चमोली, उप जिलाधिकारी जोशीमठ, तहसीलदार जोशीमठ और उप निबंधक जोशीमठ शामिल हैं.