उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HC के आदेश पर प्रदेशभर में चलाया गया स्वच्छ्ता अभियान, कचरे के खिलाफ लोगों ने छेड़ी मुहिम - देवभूमि उत्तराखंड

देवभूमि उत्तराखंड में आज स्वच्छ्ता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मसूरी और थराली में स्वच्छ्ता अभियान चलाकर आसपास फैले कचरे को साफ किया जा रहा है. साथ ही लोगों को कूड़ा प्रबंधन और स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 18, 2023, 1:57 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 2:36 PM IST

मसूरी/थराली:नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश के तहत स्वच्छ्ता दिवस के मौके पर उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवाठा के नेतृत्व में कोर्ट परिसर से लेकर मुख्य बाजार से होते हुए मुस्लिम बस्ती तक सफाई अभियान चलाया गया है. कार्यक्रम में नगर पंचायत, पुलिस, वन विभाग, व्यापार संघ और अन्य विभागों के अधिकारियों समेत कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और स्थानीय लोगों को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया.

कोर्ट परिसर में उपजिलाधिकारी थराली रविंद्र जुवाठा ने स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार बांटे. साथ ही पर्यावरण मित्रों को सम्मानित भी किया. इसके बाद स्वछता को लेकर जागरूकता रैली निकालते हुए सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और व्यापारियों ने केदारबगड़ में पिंडर नदी किनारे सफाई अभियान चलाया. थराली मुख्य बाज़ार में साफ सफाई की इस दौरान तक़रीबन ढाई क्विटंल से ऊपर कूड़ा और प्लास्टिक कचरे का उठान नगर पंचायत द्वारा किया गया.

मसूरी में चलाया गया स्वच्छ्ता अभियान

मसूरी कचहरी परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया है. इसी बीच सिविल जज जुडिशल मजिस्ट्रेट शमशाद अली ने मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. मसूरी को 9 जून में बांटा गया, जहां पर अलग-अलग टीमों द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.

स्वच्छ्ता अभियान के तहत कूड़ा एकत्रित कर रहे लोग

ये भी पढ़ें:देहरादून में CM धामी ने कार्यकर्ताओं के साथ लगाई झाडू, लोगों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

सिविल जज जुडिशल मजिस्ट्रेट शमशाद अली ने कहा कि उत्तराखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर आज पूरे प्रदेश में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मसूरी के सभी जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग प्रतिभाग कर रहे हैं और अपने क्षेत्र में फैले कूड़े कचरे को एकत्रित कर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी एक पर्यटन स्थल है, इसलिए यहां पर हजारों की संख्या में रोज पर्यटक आते हैं. वह घूमते समय कचरे को पहाड़ी की तरफ या सड़क किनारे फेंक देते है, जिससे गंदगी फैलती है.

सिविल जज जुडिशल मजिस्ट्रेट शमशाद अली के साथ स्थानीय लोगों ने स्वच्छ्ता अभियान में लिया हिस्सा

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में प्लास्टिक कचरा बना मुसीबत, HC के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी खुद सफाई करने उतरे

Last Updated : Jun 18, 2023, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details