मसूरी/थराली:नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश के तहत स्वच्छ्ता दिवस के मौके पर उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवाठा के नेतृत्व में कोर्ट परिसर से लेकर मुख्य बाजार से होते हुए मुस्लिम बस्ती तक सफाई अभियान चलाया गया है. कार्यक्रम में नगर पंचायत, पुलिस, वन विभाग, व्यापार संघ और अन्य विभागों के अधिकारियों समेत कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और स्थानीय लोगों को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया.
कोर्ट परिसर में उपजिलाधिकारी थराली रविंद्र जुवाठा ने स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार बांटे. साथ ही पर्यावरण मित्रों को सम्मानित भी किया. इसके बाद स्वछता को लेकर जागरूकता रैली निकालते हुए सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और व्यापारियों ने केदारबगड़ में पिंडर नदी किनारे सफाई अभियान चलाया. थराली मुख्य बाज़ार में साफ सफाई की इस दौरान तक़रीबन ढाई क्विटंल से ऊपर कूड़ा और प्लास्टिक कचरे का उठान नगर पंचायत द्वारा किया गया.
मसूरी कचहरी परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया है. इसी बीच सिविल जज जुडिशल मजिस्ट्रेट शमशाद अली ने मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. मसूरी को 9 जून में बांटा गया, जहां पर अलग-अलग टीमों द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.