थराली: स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत ने बाजार क्षेत्र में स्थानीय व्यापारियों को जागरूक किया. इसके साथ ही नगर पंचायत ने सभी व्यापारियों को डस्टबिन और कपड़े के थैले देकर स्वच्छता बनाए रखने की अपील की. साथ ही व्यापारियों से इधर-उधर कूड़े न फेंकने और प्लास्टिक को उपयोग में लाने को भी कहा गया.
बता दें कि नगर पंचायत अध्यक्ष थराली दीपा भारती और नगर के अधिशासी अधिकारी बीना नेगी ने व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत के सहयोग से नगर के बाजार क्षेत्र में व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इस दौरान पंचायत ने नगर को गंदगी मुक्त रखने की अपील की. साथ ही सभी व्यापारियों को दुकानों के आगे डस्टबिन लगाने का आग्रह किया.
व्यापारियों को डस्टबिन और कपड़े के थैलै किए वितरित. पढ़ें-नैनीताल: क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के तैयारी में जुटा प्रशासन, हेल्पलाइन नंबर किया जारी
इस अभियान को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष थराली दीपा भारती ने कहा कि नगर पंचायत में स्वच्छता बनाये रखने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. ऐसे में बुधवार को सभी व्यापारियों को डस्टबिन और कपड़े के थैले वितरित किए गए हैं. वहीं, नगर की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी ने कहा कि अभी व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. जिसके लिए सभी दुकानों के आगे डस्टबिन लगवाए जा रहे हैं और इसके बाद स्वच्छता को लेकर अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले व्यापारियों का चालान भी काटा जाएगा.
वहीं, व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत ने नगर पंचायत की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे सभी व्यापारियों में जागरुकता आएगी और नगर में कूड़ा भी इधर-उधर फेंकने के बजाय डस्टबिन का इस्तेमाल किया जायेगा. इससे नगर में साफ-सफाई रहेगी.