चमोली: जिले के मायापुर गांव के पास निर्माणाधीन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना पीपलकोटी (444 मेगावाट)में कार्यरत मजदूरों ने कंपनी की सुरक्षा में तैनात CISF के जवान पर रिवाल्वर तानने का आरोप लगाया है, जिसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने वहां पर हंगामा शुरू कर काम बंद कर दिया. नाराज कर्मियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया को ज्ञापन भेजकर आरोपी सीआईएसएफ के जवान को कंपनी से जल्द हटाने की मांग की है.
दरअसल, THDC की कार्यदायी संस्था हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों का आरोप है कि वो आपस में बात करते हुए जैसे ही गेट पर पहुंचे. इस दौरान CISF के जवान को लगा कि सभी कर्मचारी उसको लेकर बात कर रहे हैं और शक के आधार पर उसने सूरज कुमार नाम के एक कर्मचारी पर रिवाल्वर तान दी और जान से मारने की धमकी दी. इस पर मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने मामले की सूचना कंपनी के प्रबंधक को दी. देखते ही देखते कंपनी में कार्यरत अन्य कर्मचारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए. वहीं, कर्मचारियों ने काम बंद कर मेन गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.