चमोली:चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में बाड़ाहोती क्षेत्र के पास बनी अवस्थापना और एक पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि 30 अगस्त को करीब 100 चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर उत्तराखंड के बाड़ाहोती सेक्टर में घुस आए थे. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यह घटना 30 अगस्त की है. चीनी सैनिक कुछ घंटे बाद वापस लौट गए. हालांकि, उत्तराखंड सरकार ने इसकी आधिकारिक जानकारी होने से इनकार किया है.
सरकार के पास आधिकारिक जानकारी नहीं:इस संबंध में जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पूछा गया तो उन्होंने इस प्रकार की कोई भी आधिकारिक जानकारी उनके संज्ञान में न होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनको भी मीडिया के हवाले से ही खबर मिली है. ये एजेंसियों का काम है और वो अपना काम कर रही हैं.
चीनी सैनिकों ने फिर की घुसपैठ की हिमाकत. उत्तराखंड से लगती चीन की सीमा: भारत और चीन के बीच सीमा को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल कहते हैं. पूरा LAC करीब 3,488 किलोमीटर की है. उत्तराखंड 345 किलोमीटर लंबी भारत-चीन सीमा साझा करता है. चीन कई बार चमोली के बाड़ाहोती और माणापास में घुसपैठ की हिमाकत कर चुका है. सीमा पर तल्खी के बाद सेना और आईटीबीपी अलर्ट हो गई है. आईटीबीपी ने एलएसी से लगे अपने 180 पोस्ट को अलर्ट कर चुकी है. इसके साथ ही भारतीय सेना ने चमोली में इंडो-चीन बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी है.
चमोली जिले में माणा, नीति, मलारी और बाड़ाहोती घाटी की दर्जनों फॉरवर्ड पोस्ट पर आईटीबीपी के जवान तैनात हैं. आईटीबीपी के जवान पहाड़ों पर पेट्रोलिंग करके चीन की हर हरकत पर नजर रखते हैं. माणा में सेना और आईटीबीपी की यूनिट तैनात है, जबकि माणा से आगे आईटीबीपी की फॉरवर्ड पोस्ट है. उत्तराखंड के बाड़ाहोती के मैदानी भूभाग को लेकर भी चीन विवाद करता रहता है.
स्थानीय लोग आंख-कान का करते हैं काम: उत्तराखंड से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चीनी सैनिकों द्वारा घुसपैठ होती रही है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की गतिविधियां उत्तराखंड से लगी सीमा पर जारी रहती हैं. हालांकि, भारत-चीन सीमा से लगे गांवों में रहने वाले ग्रामीण और चारवाहे सूचना तंत्र का कार्य करते हैं. क्योंकि, 2017 में डोकलाम के गतिरोध के बाद सेना ने इन गांवों में रह रहे बाशिंदों से सीमा पर हो रही हर छोटी-मोटी हरकत पर नजर रखने को कहा है. सेना की मदद के लिए इन गांवों से पलायन कर गए लोग भी वापस लौट आए हैं.
ये भी पढ़ें: बॉर्डर पर सेना के 'तीसरी आंख' हैं चरवाहे, जानिए कैसे परेशान करते हैं चीनी सैनिक
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस है तैनात:गौर हो कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान इस क्षेत्र में तैनात हैं. सूत्रों ने बताया कि जवाबी रणनीति के तहत भारतीय सैनिकों ने क्षेत्र में गश्त की. चीनी सैनिकों के भारतीय सीमा में आने को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. यह घटना ऐसे समय में सामने आयी है जब पूर्वी लद्दाख के कई बिंदुओं पर भारत और चीन के बीच गतिरोध जारी है.
पढ़ें-भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले 'SUPER' ब्रिज का निर्माण शुरू, BRTF कैप्टन ने दी थी शहादत
हो रही हैं मामूली उल्लंघन की घटनाएं:सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा एलएसी के बारे में अलग-अलग धारणाओं के कारण बाड़ाहोती में मामूली उल्लंघन की घटनाएं हो रही हैं. हालांकि, भारतीय अधिकारियों को 30 अगस्त की घटना के दिन सीमा पार आने वाले चीनी सैनिकों की संख्या को लेकर आश्चर्य हुआ. सूत्रों ने कहा कि 30 अगस्त को बाड़ाहोती सेक्टर में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की घटना सामान्य नहीं है, क्योंकि सीमा पर दोनों देशों के जवान अपने-अपने हिसाब से इलाके में गश्त करते हैं. चूंकि सीमा को लेकर विवाद होने के कारण सीमा गश्ती साइट पर अपने क्षेत्र के निशान होते हैं जिससे यह पता चलता है कि किसका इलाका कहां तक है. क्षेत्र में दोनों देशों ने अपने 50 से 60 हजार जवान अब भी तैनात कर रखे हैं.
इस बारे में अधिकारी ने बताया कि जब दोनों देशों की गश्त करने वाली टीमें आमने-सामने आती हैं तभी टकराव की स्थिति पैदा होती है, लेकिन ऐसी दशा में भी मामले को शांत करने की प्रक्रियाएं होती हैं जिनका पालन किया जाता है.
उत्तराखंड में चीनी सेना की घुसपैठ
- 2014 में सीमा क्षेत्र के अंतिम चौकी रिमखिम के पास चीनी हेलीकॉप्टर काफी देर तक मंडराते रहे.
- 2015 में चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसकर स्थानीय चरवाहों के सामान नष्ट कर दिया था
- 2016 में सीमा के नजदीक इलाकों के निरीक्षण के दौरान चमोली जिला प्रशासन की टीम का चीनी सैनिकों से सामना हुआ था.
- 3 जून वर्ष 2017 को बाड़ाहोती में दो चीनी हेलीकॉप्टर 3 मिनट तक मंडराते रहे.
- 25 जुलाई वर्ष 2017 को सीमा क्षेत्र में चीनी सेना के 200 जवान भारतीय सीमा में एक किलोमीटर अंदर तक घुस आए.
- 10 मार्च 2018 को बाड़ाहोती में चीनी सेना के तीन हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में 4 किलोमीटर अंदर तक घुस आए.
- जुलाई 2018 में चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए थे, तब भारतीय सेना ने उन्हें खदेड़ा था.
नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान में पड़ता है क्षेत्र:अधिकारियों के मुताबिक, उत्तराखंड में नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान के उत्तर में 80 वर्ग किलोमीटर के ढलान वाला चारागाह बाड़ाहोती स्थित है. यह उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के 'मिडिल सेक्टर' में पड़ने वाली उन तीन सीमा चौकियों में से एक है, जहां आईटीबीपी को हथियार ले जाने की इजाजत नहीं है.
वर्ष 1958 में दोनों देशों ने बाड़ाहोती को एक विवादित क्षेत्र के रूप में अधिसूचित किया था, जहां कोई भी पक्ष अपने सैनिक नहीं भेजेगा. वर्ष 1962 के युद्ध में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी 545 किलोमीटर के मिडिल सेक्टर में नहीं घुसी. उसने अपना ध्यान पश्चिमी (लद्दाख) और पूर्वी (अरुणाचल प्रदेश) सेक्टरों पर केंद्रित रखा था.
लद्दाख में हो चुका है हिंसक विवाद:अधिकारी ने कहा कि चीन ने 5 मई 2020 को लद्दाख के पैंगोंग झील के पास हिंसक विवाद को जन्म दिया था. वहां पर भारतीय सैनिकों से चीनी सैनिकों की झड़प के बाद अब उत्तराखंड के बाड़ाहोती में घुसपैठ की गई है. उन्होंने बताया कि बाड़ाहोती में 30 अगस्त को लगभग 55 घोड़ों के साथ करीब 100 चीनी सैनिक टुन जून दर्रे को पार करने के बाद भारतीय सीमा में लगभग 5 किमी तक अंदर घुस आए थे. जबकि आमतौर पर गश्ती दल में 15 से 20 जवान होते हैं.इस दौरान चीन के सैनिकों ने एक पुल को भी नुकसान पहुंचाया और कुछ घंटों के बाद वापस लौट गए.
बता दें कि 3,488 किलोमीटर लंबी LAC हिमालय पर दुनिया के सबसे कठिन और चरम इलाकों में से एक है और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (1,597 किमी) और उत्तराखंड (345 किमी), हिमाचल प्रदेश (260 किमी) राज्यों में फैली हुई है. इसके अलावा सिक्किम (198 किमी) और अरुणाचल प्रदेश (1,126 किमी) की सीमा भी चीन से लगती है.