उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सबसे खूबसूरत VIDEO: बर्फीली जमीं पर खिलखिलाती मुस्कुराहटें - बर्फबारी का आनंद ले रहे बच्चे

कुछ दिन पूर्व चमोली में जमकर हिमपात हुआ था जिससे चारों ओर बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है. बर्फबारी का छोटे बच्चे भी खूब आनंद ले रहे हैं.

बर्फबारी
बर्फबारी

By

Published : Dec 23, 2019, 12:16 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 1:54 PM IST

चमोलीःक्षेत्र में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों के गांवों में अभी तक बर्फ नहीं पिघल पाई है. अभी भी देवाल और घाट विकासखंड सहित जनपद के कई दूरस्थ गांवों में बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है. इसी बर्फ की मोटी चादर के बीच इन दिनों देवाल विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों का स्कूल से घर आते वक्त स्थानीय गीतों पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. वीडियो को देखकर लोगों को अपना बचपन याद आ रहा है.

बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे बच्चे.

बता दें कि कुछ दिन पूर्व चमोली में जमकर हिमपात हुआ था. अभी तक चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ नहीं पिघल पाई है. कई गांवों में अभी भी आधे से एक फीट तक बर्फ जमी हुई है. लोग गांवों में बीते दिनों हुई बर्फवारी का जमकर लुफ्त उठा रहे है.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः घना कोहरे बन रहा लोगों के लिए मुसीबत, मौसम विज्ञान ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

चमोली में स्थित विश्व प्रशिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में देश विदेश से बर्फ का दीदार करने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं औली में भी चारों ओर पहाड़ियों पर बर्फ ही बर्फ दिख रही है. चमोली में स्थित औली ,ब्रम्हताल,सुपताल,झलताल और बेनीताल में जमकर बर्फ गिरी है जहां कि बर्फ का लुफ्त उठाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी पर्यटक भी पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Dec 23, 2019, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details