गैरसैंण: बाल विधानसभा सत्र का प्रारम्भ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण व विधायक अनिल नौटियाल, आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना, विशिष्ट अतिथि विनोद कपरवाण, अनुसचिव डॉ एसके सिंह, बाल मुख्यमंत्री रोहित परिहार और बाल उप मुख्यमंत्री दीक्षा खरकवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना और सदस्य विनोद कपरवाण द्वारा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का स्वागत शॉल व मोमेंटों भेंट कर किया गया.
भराड़ीसैंण विधानसभा पहुंची स्पीकर ऋतु खंडूड़ी दो दिवसीय बाल विधानसभा संपन्न: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के स्वागत में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इस दौरान प्लान इंडिया द्वारा बाल विधायकों द्वारा पूर्व में किये गये छह माह के कार्यों पर प्रस्तुतीकरण पेश किया गया. बाल विधानसभा के मुख्यमंत्री रोहित परिहार द्वारा अपना उद्धबोधन दिया गया.
भराड़ीसैंण विधानसभा में बाल विधानसभा वहीं कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना द्वारा बाल विधान सभा में उपस्थित सभी बाल विधायकों, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण व सभी विभागों से उपस्थित अधिकारियों का कार्यक्रम में स्वागत किया गया. बच्चों को भविष्य की कार्यप्रणाली पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया. विधायक अनिल नौटियाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बाल विधायकों, अधिकारियों व सहयोगियों का अभिनन्दन करते हुये विधानसभा क्षेत्र भराड़ीसैंण में कार्यक्रम कराये जाने हेतु आभार व्यक्त किया.
बाल विधानसभा में स्पीकर ऋतु खंडूड़ी स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने बाल विधायकों से की वार्ता: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी द्वारा बाल विधानसभा में नियुक्त मंत्रिमंडल व बाल विधायकों से वार्ता की गई. उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया गया. बाल विधायकों को उनके क्षेत्र में अधिक से अधिक निष्ठा व लगन से कार्य किये जाने हेतु प्रेरित किया गया. आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना से बाल विधायकों द्वारा दिये गये प्रस्तावों व नीतियों पर कार्यवाही करते हुये ठोस कदम उठाये जाने की बात कही गई. बाल विधायकों को जिलावार कार्य किये जाने को कहा गया. खुद से पूर्ण ईमानदारी के साथ अपने कार्य को किये जाने पर बल दिया.
ये भी पढ़ें: गैरसैंण के भराड़ीसैंण में बाल विधानसभा का आयोजन, पहले दिन योजनाओं की दी गई जानकारी
ऋतु खंडूड़ी ने भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में किया पौध रोपण: विधानसभा अध्यक्ष व विधायक कर्णप्रयाग का कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किये जाने हेतु अभिनन्दन कर कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम के समापन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी द्वारा विधानसभा परिसर में पौधा रोपण किया गया.