चमोली: मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और उनके वाहन चालक को फेसिलिटी क्वारंटीन में रखा गया है. वो तीन अप्रैल को चमोली के सीवीओ कार्यालय के काम से देहरादून गए थे. इस दौरान आठ दिन तक देहरादून में रहने के बाद रविवार को वापस लौटे थे. इसके बाद सीवीओ और उनके वाहन चालक को 14 दिन के फेसिलिटी क्वारंटीन में संस्कृत महाविद्यालय भेज दिया गया. सीएमओ डा.के.के. सिंह ने कहा कि एहतियात के तौर पर सीवीओ और उनके चालक को क्वारंटीन में रखा गया है.
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और उनके चालक को एहतियातन मंडल घाटी में स्थित संस्कृत महाविद्यालय में बनाए गए फेसिलिटी क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एहतियात के तौर पर जिले में अभी भी 1,643 लोग होम क्वारंटीन में चल रहे हैं. 3,683 लोगों में से 2,040 लोग होम क्वारंटीन अवधि पूरा भी कर चुके हैं. होम क्वारंटीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने 11 अप्रैल को 28 गांवों में घर-घर जाकर 222 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.