उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ के बाद बदरीनाथ धाम पहुंचे मुख्य सचिव, निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण - चमोली की खबरें

कपाट खुलने से पहले मुख्य सचिव एसएस संधू तैयारियों का जायजा लेने केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां से वे बदरीनाथ भी गए. बदरीनाथ पहुंचकर उन्होंने मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कुछ सालों में बदरीनाथ धाम का भव्य रूप दुनिया के सामने होगा.

SS Sandhu inspected construction works
बदरीनाथ धाम पहुंचे मुख्य सचिव

By

Published : May 4, 2022, 9:42 PM IST

चमोलीः मुख्य सचिव एसएस संधू ने बदरीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही कार्यदायी संस्थाओं को मैन पावर बढ़ाकर गुणवता के साथ कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. वहीं, मुख्य सचिव ने व्यापारियों से भी मुलाकात की. साथ ही कहा कि फिलहाल व्यापारियों के लिए अस्थायी दुकानों का निर्माण किया जा रहा है. कार्य पूरा होने के बाद स्थायी दुकानें आवंटित की जाएगी.

मुख्य सचिव एसएस संधू (Chief Secretary SS Sandhu) ने कहा कि प्रशासन और स्थानीय जनता के सहयोग से आने वाले सालों में बदरीनाथ धाम का भव्य रूप दुनिया के सामने होगा. जिससे यहां के व्यापारियों, स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि पीएमओ (PMO) से भी डेली बेसिस पर इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःमुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम पहुंचकर लिया यात्रा तैयारियों का जायजा, 6 मई को खुलने हैं कपाट

वहीं, मुख्य सचिव ने बदरीनाथ मास्टर प्लान (Badrinath Master Plan) और यात्रा की तैयारियों को लेकर बीआरओ गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने उन्हें गतिमान कार्यों और यात्रा की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. मुख्य सचिव ने मास्टर प्लान कार्यों में लगे मजदूरों और अन्य कर्मचारियों के लिए अस्थायी आवास बनाने के निर्देश दिए.

वहीं, मुख्य सचिव ने गोविंद घाट से पुलना पैदल मार्ग (Govind Ghat to Pulna pedestrian route) पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों में तेजी लाने को कहा. उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन के बाद फिर वे इसका स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा उन्होंने यात्रा व्यवस्था को लेकर भी संबंधित विभागों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details