उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश - सौजन्या

लोकसभा चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण करके शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या गोपेश्वर पहुंची थी. यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों के साथ एक बैठक की.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा.

By

Published : Mar 29, 2019, 10:14 PM IST

चमोली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण करके शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या गोपेश्वर पहुंची थी. यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समय से मतदान की सभी तैयारियां पूरी करने के लिए कहा है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा.

बता दें कि निर्वाचन अधिकारी सौजन्या आज करीब 1 बजे चॉपर से पुलिस मैदान गोपेश्वर पहुंची. जहां से वह कलेक्ट्रेट सभागार के लिए रवाना हुई और अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्वीप चमोली के द्वारा बनाए गए मतदान जागरूकता गीत का भी लांच किया.
वहीं, बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि आचार संहिता के बाद से चमोली पुलिस ने 5000 से अधिक वाहनों की चेकिंग में 261 लीटर अवैध शराब और 2 लाख 64 हजार की नकदी बरामद की है.

पढ़ें:दुष्प्रचार को रोकने के लिए कांग्रेस ने बनाया 'मिनी वॉर रूम', कार्यकर्ताओं को मिलेगा हर अपडेट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि निर्वाचन के दौरान आपातकालीन स्थितियों में मतदान कर्मियों के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है. साथ ही मतदान सम्पन्न होने के बाद ईवीएम मशीन और वीवीपीएटी मशीन के साथ तैनात कार्मिक को मतदान के दिन ही ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन स्ट्रांग रूम में जमा करवानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details