चमोली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण करके शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या गोपेश्वर पहुंची थी. यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समय से मतदान की सभी तैयारियां पूरी करने के लिए कहा है.
बता दें कि निर्वाचन अधिकारी सौजन्या आज करीब 1 बजे चॉपर से पुलिस मैदान गोपेश्वर पहुंची. जहां से वह कलेक्ट्रेट सभागार के लिए रवाना हुई और अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्वीप चमोली के द्वारा बनाए गए मतदान जागरूकता गीत का भी लांच किया.
वहीं, बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि आचार संहिता के बाद से चमोली पुलिस ने 5000 से अधिक वाहनों की चेकिंग में 261 लीटर अवैध शराब और 2 लाख 64 हजार की नकदी बरामद की है.