उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वयं सहायता समूहों को बांटे चेक, ग्राम संगठनों को दिया ब्याज रहित ऋण - बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट

गोपेश्वर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह राशि के चैक वितरित किए गए. इसके अलावा उन्नत ग्राम संगठनों को भी 5 लाख तक ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.

chamoli
चमोली

By

Published : Oct 29, 2021, 10:12 PM IST

चमोलीः जिला मुख्यालय गोपेश्वर में ग्राम्य विकास विभाग के सौजन्य से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह राशि के चैक वितरित किए गए. पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहन राशि के चैक वितरित बांटे.

पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम का बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में महिलाओं की अहम भूमिका रही है और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए ग्राम्य विकास के माध्यम से समूहों में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ा जा रहा है. महिला स्वयं सहायता समूहों को राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन के तौर पर दो-दो हजार की धनराशि दी जा रही है. साथ ही उन्नत ग्राम संगठनों को भी 5 लाख तक ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः 11 हजार फीट की ऊंचाई पर गुंजी में शुरू हुआ शिव महोत्सव, दिखी संस्कृति की झलक

वहीं, परियोजना निदेशक प्रकाश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना का उद्देश्य महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ करना है. उन्होंने कहा कि जिले में 1838 स्वयं सहायता समूह गठित है. इस योजना के तहत प्रत्येक समूह को डीबीटी के माध्यम से 2-2 हजार की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके खातों में दी गई. इसके अलावा जनपद के पांच ग्राम संगठनों को ब्याज रहित पांच-पांच लाख का ऋण भी वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details