चमोली: घाट तहसील में राजस्व विभाग की टीम ने सरपांणी गांव के 38 आपदा प्रभावित परिवारों को 3-3 लाख रुपये के चेक वितरित किये. सरपाणी गांव में कुल 1 करोड़ 14 लाख की धनराशि के चेक प्रभावितों को बांटे गये. वहीं इस कार्यक्रम में चमोली तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ भी मौजूद रहे.
बता दें कि साल 2014-15 के बाद से लगातार दैवीय आपदा के कारण भू-धसाव से सरपाणी गांव में ग्रामीणों के आवासीय भवन धंस गए थे. जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर विस्थापन पुनर्वास के लिए शासन स्तर से कुल 1 करोड़ 65 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई थी.