30 जून तक संचालित नहीं होगी बदरीनाथ यात्रा, साधु-संतों को लेनी होगी अनुमति - 30 जून के बाद होगी चारधाम यात्रा
16:49 June 08
श्रद्धालु एक जुलाई से बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन कर पाएंगे
चमोली: चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आज स्थानीय प्रशासन, तीर्थ पुरोहितों और हक हकूकधारियों की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 30 जून तक यात्रा संचालित नहीं की जाएगी. 30 जून के बाद परिस्थितियों को देखते हुए बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा पर विचार किया जाएगा.
जिला प्रशासन के साथ बदरीनाथ के हक हकूकधारियों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 जून तक बदरीनाथ में श्रद्धालु दर्शन और यात्रा नहीं कर पाएंगे. 30 जून के बाद परिस्थितियों के अनुसार ही आगे का निर्णय लिया जायेगा.
वहीं, दूसरी ओर बदरीनाथ में संम्पत्ति धारकों को भी केवल एक दिन के लिये बदरीनाथ में अपनी सम्पत्तियों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों की देख रेख के लिये जाने की सशर्त अनुमति दी गई है. इसके साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन साधु संतों की कुटिया या आश्रम बदरीनाथ में है वो जिला प्रशासन से अनुमति लेकर बदरीनाथ जा सकेंगे.