चमोली: सीमांत विकास खण्ड थराली के तलवाड़ी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा शिवानी बिष्ट का राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. चयनित होने के बाद शिवानी अपनी प्रतिभा का राष्ट्रीय स्तर पर भी लोहा मनवाएंगी. वहीं शिवानी ने मेहनत और लगन से राज्य स्तरीय लंबी कूद प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है. शिवानी के चयन से परिजन काफी खुश हैं.
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तलवाड़ी के प्रधानाचार्य भजन सिंह गड़ीया और व्यायाम शिक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि गुडम स्टेट गांव की शिवानी बिष्ट पुत्री कर्ण सिंह कक्षा 11वीं में अध्यनरत है. जिसने अपनी मेहनत और लगन से राज्य स्तरीय लंबी कूद प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है. शिवानी का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है. जिसके बाद शिवानी 11 से 15 दिसंबर को पंजाब के संगरूर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी.