उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ की ये बेटी राष्ट्रीय एथलेटिक्स में दिखाएंगी अपना दम, घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता - Chamoli Shivani selected in National Athletics

तलवाड़ी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा शिवानी बिष्ट का राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है.

chamoli
शिवानी बिष्ट.

By

Published : Dec 9, 2019, 3:13 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 3:25 PM IST

चमोली: सीमांत विकास खण्ड थराली के तलवाड़ी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा शिवानी बिष्ट का राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. चयनित होने के बाद शिवानी अपनी प्रतिभा का राष्ट्रीय स्तर पर भी लोहा मनवाएंगी. वहीं शिवानी ने मेहनत और लगन से राज्य स्तरीय लंबी कूद प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है. शिवानी के चयन से परिजन काफी खुश हैं.

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तलवाड़ी के प्रधानाचार्य भजन सिंह गड़ीया और व्यायाम शिक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि गुडम स्टेट गांव की शिवानी बिष्ट पुत्री कर्ण सिंह कक्षा 11वीं में अध्यनरत है. जिसने अपनी मेहनत और लगन से राज्य स्तरीय लंबी कूद प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है. शिवानी का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है. जिसके बाद शिवानी 11 से 15 दिसंबर को पंजाब के संगरूर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी.

पढ़ें-हरदा बोले- त्रिवेंद्र सिंह रावत को मान लिया गुरु, बताई ये बड़ी वजह

शिवानी के पिता सीमा सड़क संगठन में डेली वेज कर्मचारी हैं, जबकि माता गृहणी है. पिता कर्ण सिंह का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी बेटी माता-पिता ने साथ ही राज्य का नाम जरूर रोशन करेंगी. गरीब परिवार की छात्रा के राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर तलवाड़ी के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पिलोली, इंद्र सिंह फर्स्वाण, भगोत फर्स्वाण,राजेश रावत,खिलाप बिष्ट, राजेश सेजवाल, आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही उम्मीद जताई की वे राष्ट्रीय स्तर पर भी स्थान हासिल करेंगी.

Last Updated : Dec 9, 2019, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details