उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: बर्फबारी का कहर, 5 दिनों से अंधेरे में सीमांत के कई गांव

जोशीमठ विकासखंड में भारी बर्फवारी से बिजली के खंभे और तार टूटने के कारण बीते 5 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है. हालांकि, विद्युत विभाग आपूर्ति बहाल करने को लेकर दिन-रात काम कर रहा है.

etv bharat
बर्फवारी का कहर

By

Published : Dec 19, 2019, 2:25 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 3:12 PM IST

चमोली: बीते दिनों हुई बर्फबारी अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों के साथ ही स्कूलों में भी बर्फ जमी है, जिससे यहां पढ़ने वाले छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जोशीमठ विकासखंड में भारी बर्फवारी से बिजली के खंभे और तार टूटने के कारण बीते 5 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है. हालांकि, विद्युत विभाग आपूर्ति बहाली को लेकर दिन-रात काम कर रहा है.

बर्फबारी का कहर

बता दें कि रामणी और प्राणमती में भी बर्फ नहीं पिघली है. लोगों के घरों और स्कूलों में डेढ़ से दो फिट तक बर्फ जमा होने के कारण अभिभावकों और ग्रामीणों ने मिलकर स्कूल परिसर से बर्फ हटाया. जिसके बाद जूनियर स्कूल में कक्षाएं संचालित हो सकीं.

ये भी पढ़े:अल्मोड़ा: खेल महाकुंभ में खिलाड़ी दिखा रहे अपना दम, 11 ब्लॉकों ने लिया भाग

वहीं, दूसरी ओर बर्फवारी से जोशीमठ नीती बॉर्डर सड़क बंद चल रही है. साथ ही जोशीमठ और औली में भी बीते 5 दिनों से विद्युत आपूर्ति बहाल न होने से लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़े:ओवर रेट पर बिक रही शराब, आबकारी विभाग ने छापेमारी कर काटा चालान

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कैलाश कुमार ने बताया कि जोशीमठ की क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक करने के लिए देहरादून से पिटकुल की टीम को बुलाया गया है. जिसमें 90 से ज्यादा कर्मचारी विद्युत लाइन को ठीक करने में लगे हैं. जो कल सुबह 11 बजे तक जोशीमठ नगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल होने कि सम्भावना है.

Last Updated : Dec 19, 2019, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details