चमोली: बीते दिनों हुई बर्फबारी अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों के साथ ही स्कूलों में भी बर्फ जमी है, जिससे यहां पढ़ने वाले छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जोशीमठ विकासखंड में भारी बर्फवारी से बिजली के खंभे और तार टूटने के कारण बीते 5 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है. हालांकि, विद्युत विभाग आपूर्ति बहाली को लेकर दिन-रात काम कर रहा है.
बता दें कि रामणी और प्राणमती में भी बर्फ नहीं पिघली है. लोगों के घरों और स्कूलों में डेढ़ से दो फिट तक बर्फ जमा होने के कारण अभिभावकों और ग्रामीणों ने मिलकर स्कूल परिसर से बर्फ हटाया. जिसके बाद जूनियर स्कूल में कक्षाएं संचालित हो सकीं.
ये भी पढ़े:अल्मोड़ा: खेल महाकुंभ में खिलाड़ी दिखा रहे अपना दम, 11 ब्लॉकों ने लिया भाग