चमोली:कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए चमोली में स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्वास्थ्य विभाग के गोपेश्वर स्थित सीतापुर नेत्र चिकित्सालय परिसर में मेडिकल किट तैयार की जा रही हैं. जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर गांव-गांव में दवा वितरित की जाएगी.
चमोली के मुख्य चिकित्साधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सभी तैयारियां मुकम्मल करने में जुटा है. जिला अस्पताल गोपेश्वर और सिमली में स्थित बेस अस्पताल में कोरोना वार्ड बनाये गए हैं. इसके साथ ही तैयारियों को लेकर जरूरी दवाओं के किट भी तैयार करवाये जा रहे हैं, ताकि कोरोना मरीजों तक समय से दवा पहुंच जाए.
तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक:विशेषज्ञ डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) का बच्चों पर प्रभाव पड़ सकता है. इसके लिए प्रशासन तैयारी में जुट गया है. अब मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. जिसकी वजह से मौसमी बीमारियां (Seasonal Disease) भी बढ़ रही हैं. मौसमी बीमारी का भी खतरा बच्चों पर है. जिसकी वजह से अभिभावकों की चिंता बढ़ रही है. कोरोना और मौसमी बीमारियों से बच्चों को सुरक्षित रखने की जरूरत है.