थरालीःपुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने मंगलवार को थराली पहुंचकर थराली थाने का निरीक्षण किया. एसपी श्वेता चौबे ने थाना थराली के मालखाने, अपराध रजिस्टर का निरीक्षण करने के साथ ही पुलिस को आमजन के साथ मित्र पुलिस के रूप में व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए. इसके साथ ही एसपी श्वेता चौबे ने थराली क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थों के खिलाफ धरपकड़ तेज करने के भी निर्देश दिए.
निरीक्षण के बाद एसपी श्वेता चौबे ने थाना थराली में आम लोगों के साथ बातचीत की. जिसमें स्थानीय व्यापारियों और वाहन चालकों ने अपनी शिकायतें पुलिस के सामने रखी. व्यापारियों ने बाजारों में बड़े वाहनों से लग रहे जाम की शिकायत. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सुबह 7 से सुबह 9 बजे तक दो घंटे के लिए बड़े वाहनों के बाजार में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश थानाध्यक्ष थराली को दिए.