चमोली हादसे के बाद राहत बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियों ने अब तक 56 शव बरामद किया है. वहीं, 148 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश लगातार जारी है.
उत्तराखंड जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: रैणी गांव के आसपास रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 56 शव बरामद - Joshimath Raini village rescue operation
17:42 February 15
अब तक 56 शव बरामद
15:59 February 15
वाटर लेवल सेंसर एंड अलॉर्म सिस्टम
एसडीआरएफ ने जोशीमठ में वाटर लेवल सेंसर एंड अलॉर्म सिस्टम लगा दिया है. अब समय रहते बढ़ते जलस्तर की चेतावनी मिल सकेंगी, जिससे नदी के तट पर रहते लोगों को अलर्ट किया जा सकेगा. वहीं, बचाव एजेंसियों ने अब तक 56 शवों को बरामद किया है.
11:40 February 15
चमोली पुलिस ने जारी की आपदा में मरने वालों की सूची
चमोली जिला पुलिस ने जोशीमठ आपदा में काल के गाल में समाए लोगों की सूची जारी की है.
10:52 February 15
तपोवन टनल में मिला एक और शव
तपोवन टनल के अंदर से एनडीआरएफ़ की टीम को मलबे के अंदर से एक और शव बरामद हुआ है. टनल के अंदर से अभी तक कुल 9 शव बरामद हो चुके हैं. मृतकों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
07:47 February 15
टनल से दो और शव मिले
तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. बताया जा रहा है कि देर रात राहत बचाव दल को टनल से दो और शव मिले. अब शवों की कुल संख्या 53 हो गई है.
06:24 February 15
रविवार को मिले 13 शव
जोशीमठ जल प्रलय रेस्क्यू ऑपरेशन में तपोवन टनल से रविवार के दिन 13 शव मिले. अब तक 51 शवों की बरामदगी हो चुकी है. राहत बचाव कार्य जारी है.
06:12 February 15
चमोली जल प्रलय रेस्क्यू जारी
चमोलीःसात फरवरी को चमोली आपदा में लापता हुए लोगों की तलाश में नौंवे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभीतक रेस्क्यू टीम को कुल 51 शव मिल चुके हैं. रविवार को तपोवन सुरंग से 6 और रैणी गांव में ऋषि गंगा जल विद्युत परियोजना स्थल में जमे मलबे में 7 शव बरामद हुए हैं, जबकि 153 लोग अभी भी लापता हैं.