चमोली: चमोली-मंडल कुंड हाईवे गुरुवार शाम 5 बजे देवलधार के पास चट्टान टूटने और मलबा आने से बंद हो गया है. जिसके कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. एनएच के अधिकारियों की तरफ से जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया लेकिन चमोली में हो रही तेज बारिश के कारण देर रात तक भी हाईवे नहीं खुल पाया है.
देखी नहीं होगी कभी ऐसी रोड, कर देगी रोंगटे खड़े - चमोली की खबर
चमोली-मंडल कुंड हाईवे बंद होने के कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. जेसीबी की मदद से मार्ग को लगातार खोलने का काम किया जा रहा है.
चमोली-मंडल कुंड हाईवे बंद.
बता दें कि हाईवे बाधित होने के कारण कई घंटों से आवाजाही बंद है. हालातों को देखते हुए केदारनाथ और बदरीनाथ धाम जा रहे तीर्थयात्रियों को चमोली प्रशासन ने मार्ग खुलने त होटलों में रुकवाया है. भारी बारिश के चलते एनएच को मार्ग खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, चमोली के जोशीमठ ,घाट, देवाल, कर्णप्रयाग, सहित अधिकांस क्षेत्रो में भारी बारिश हो रही है. बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी चमोली ने सभी तहसीलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है.
Last Updated : Aug 9, 2019, 8:45 AM IST