उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोपीनाथ मंदिर की दीवारों में पड़ी दरारें, फिर भी पुरात्व विभाग ने ले रहा सुध - Uttarakhand News

गोपेश्वर नगर में स्थित पौराणिक गोपीनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा की जाती है. गोपीनाथ मंदिर में पत्थरों पर की गई नक्काशी और वास्तुकला के चलते यह मंदिर प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखता है.

गोपीनाथ मंदिर चमोली.

By

Published : Jul 5, 2019, 1:34 PM IST

चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर में स्थित प्राचीन गोपीनाथ मंदिर का रख रखाव न होने के चलते गुम्बद जीर्ण- शीर्ण स्थिति में है. बीते दिनों मंदिर परिसर में पुरातत्व विभाग द्वारा सौन्दर्यीकरण का कार्य किया गया, लेकिन मंदिर की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. लोगों का कहना है कि समय रहते जल्द मंदिर में सुधारीकरण का कार्य नहीं किया गया तो भविष्य में मंदिर ढहने का खतरा बना हुआ है.

गोपेश्वर नगर में स्थित पौराणिक गोपीनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा की जाती है. गोपीनाथ मंदिर में पत्थरों पर की गई नक्काशी और वास्तुकला के चलते यह मंदिर प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखता है. वहीं देश- विदेशों में यह अनोखा शिवधाम है. जहां श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन के लिए सीढ़ियां चढ़कर नहीं बल्कि सीढ़ियों से उतरकर मंदिर तक पहुंचना पड़ता है.

शीतकाल के दौरान चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की पूजा गोपीनाथ मंदिर में ही सम्पन्न की जाती है. भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन होने के बावजूद भी मंदिर के शीर्ष भाग में लगाये गए पत्थर अंदर की ओर धस रहे हैं. साथ ही मंदिर की दीवारों पर भी कई जगह से दरारें पड़ी हुई हैं,जो धीरे- धीरे बढ़ रही हैं. यही नहीं पत्थर से बनाया गया मंदिर का गुम्बद भी जर्जर हो चुका है.

जीर्ण- शीर्ण हालत में गोपीनाथ मंदिर.

इसके बावजूद पुरातत्व विभाग मंदिर का सुधारीकरण करने के बजाय आंखे मूंदे हुए है. नगर पालिका पार्षद और गोपीनाथ मंदिर के पुजारी नवल भट्ट का कहना है कि मंदिर की जीर्ण- शीर्ण स्थिति को देखते हुए कई बार पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से मंदिर के सुधारीकरण को लेकर बात की गई, लेकिन आज तक मंदिर की हालत जस की तस बनी हुई है.

वहीं पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष राज पटेल का कहना है कि फिलहाल गोपीनाथ मंदिर के सुधारीकरण को लेकर विभाग की कोई योजना नहीं है और वर्तमान में गोपीनाथ मंदिर अच्छी स्थिति में है. हालांकि मंदिर परिसर में स्थित एक अन्य छोटे मंदिर के सुधारीकरण का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details