चमोली: जोशीमठ विकासखंड में नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र स्थित सेलंग गांव के पास जंगल में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि चारों ओर धुंआ ही धुंआ फैल गया. स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग को बेकाबू होते देख इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. नंदादेवी वन प्रभाग से वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर बमुश्किल काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक, जोशीमठ विकासखंड के सेलंग गांव के पास शाम करीब 4.30 बजे जंगल में अचानक आग लग गई. जिससे संपदा को भी नुकसान पहुंचा है. आग लगने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.