उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले बदरीनाथ पहुंचीं चमोली DM, व्यवस्थाओं का लिया जायजा - badrinath latest news

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले चमोली जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

chamoli-dm-swati-bhadauria-reached-badrinath-before-the-start-of-chardham-yatra
य़ात्रा शुरू होने से पहले बदरीनाथ पहुंची चमोली DM

By

Published : Jun 26, 2021, 10:51 PM IST

चमोली:1 जुलाई से उत्तराखंड के तीन जिलों के लिए चारों धाम यात्रा शुरू की जानी है. जिसके लिए आज चमोली जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया और पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत चौहान बदरीनाथ पहुंचे. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

शनिवार को जिलाधिकारी चमोली स्वाति भदौरिया तथा चमोली पुलिस अधीक्षक ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर निरीक्षण किया. जिसके बाद बदरीनाथ धाम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. डीएम ने 1 जुलाई से यात्रा शुरू होने पर कोरोना से बचाव को लेकर स्वस्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा.

पढ़ें-CM तीरथ ने किया 5 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण

बदरीनाथ धाम में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लामबगड़ स्लाइड जोन का भी निरीक्षण किया. जिलाधिकारी चमोली स्वाति भदौरिया ने बताया कि यात्रा की तैयारियों को लेकर बदरीनाथ धाम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर सहित अन्य जरूरी स्वास्थ्य संबंधी उपकरण जुटा लिए गये हैं. साथ ही मंदिर से जुड़े हक-हकूकधारियों के टीकाकरण के साथ यात्रा मार्ग के होटल व्यवसासियों ,टैक्सी चालकों का भी टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.

पढ़ें-रायपुर-सेलाकुई रूट पर दौड़ने लगी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस, पहाड़ी बोली में होगी अनाउंसमेंट

बता दें कि एक जुलाई से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले को लोगों के लिए चारधाम यात्रा शुरू होनी है. जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details