उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेस्क्यू का जायजा लेने रैणी गांव पहुंची DM, पीड़ित परिजनों से की मुलाकात - Chamoli DM Swati S Bhadoria

चमोली जिलाधिकारी ने आज रैणी गांव पहुंचकर आपदा राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया.

chamoli-dm-reviewed-the-relief-and-rescue-operations-in-raini-village
राहत बचाव कार्यों का जायजा लेने रैणी गांव पहुंची DM

By

Published : Feb 13, 2021, 5:37 PM IST

चमोली: आज जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आपदा प्रभावित साइट तपोवन व रैणी में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने राहत बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी पूछताछ केन्द्र तपोवन में लापता लोगों के परिजनों से भी मिलीं. उन्होंने पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए राहत कार्यों की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने कहा कि टनल में जाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही विभिन्न स्थानों पर मलबे में लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें-चमोली आपदा: भारत-चीन सीमा पर बसे गांवों में उठने लगी विस्थापन की मांग, सामरिक दृष्टि से होगा नुकसान

रैणी क्षेत्र में 4 एक्साबेटर, 1 डोजर मशीन मलबे में शवों की तलाश कर रही है. रैणी में लोकल लोगों एवं परिजनों से मिल रही जानकारी एवं पुरानी फोटो के आधार पर कंपनी के आवास, ऑफिस, स्टोर और जहां पर भी संभावना लग रही है वहां मलबा हटाया जा रहा है. इसके अलावा तपोवन बैराज साइट पर कुछ लोग गिरते हुए देखे गए थे. वहां पर भी एप्रोच बनाया जा रहा है. जिससे यहां पर एक्साबेटर को उतार कर मलबे में लापता लोगों को निकाला जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details