चमोली: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मॉनसून को देखते हुए हेमकुंड साहिब तक यात्रा मार्ग का पैदल निरीक्षण किया और यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग सुधारीकरण, रेन शेल्टर, घोड़ा पड़ाव निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही यात्रा मार्ग पर बिजली, पानी, शौचालय एवं सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
हेमकुंड पहुंच कर जिलाधिकारी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और भगवान लोकपाल के दर्शन भी किए. वहीं, डीएम ने हेमकुंड में हेलीपैड निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने लोनिवि को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ ही जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा जरूरत के हिसाब से मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए.
ये भी पढ़ें:Chardham Yatra: 206 तीर्थयात्रियों की मौत, 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
हेमकुंड में लोनिवि द्वारा करीब 220 लाख की लागत से हेलीपैड बनाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग सुधारीकरण एवं डेंजर मोड पर चौड़ीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया. लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने कहा हेमकुंड यात्रा मार्ग पर 84 स्थानों पर 396 लाख की लागत से डेंजर मोड का सुधारीकरण किया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने घांघरिया से करीब आधा किलोमीटर आगे लक्ष्मण नदी पर स्वीकृत पुलिया का निर्माण 20 जुलाई से पहले शुरू करने का लोनिवि को निर्देश दिया. वही यात्रा मार्ग पर जल संस्थान के दो स्थानों पर स्टैंड पोस्ट पर पेयजल की सप्लाई न मिलने पर जल संस्थान को तत्काल पेयजल सुचारू करने को कहा. इस दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर रेन शेल्टर निर्माण, स्ट्रीट लाइट, विद्युत सहित तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.