उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अचानक आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची डीएम स्वाति, बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाया मिड डे मील - डीएम स्वाति एस भदौरिया

चमोली के देवर खडोरा के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे हर रोज की तरह मिड डे मील के तहत खाना खा रहे थे. चमोली डीएम स्वाति एस भदौरिया के अचानक औचक निरीक्षण करने से आंगनबाड़ी केंद्र में हड़कंप मच गया. वहीं, डीएम ने बच्चों के साथ मिड डे मील खाया.

चमोली डीएम ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण.

By

Published : Oct 10, 2019, 2:38 PM IST

चमोली: देवर खडोरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मिड डे मील का भोजन भी खाया. डीएम की सादगी को देखकर अन्य स्टाफ के कर्मचारी और शिक्षक हैरान रह गए.

प्राथमिक विद्यालय और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र देवर खडोरा के बच्चे हर रोज की तरह मिड डे मील के तहत खाना खा रहे थे. बुधवार के दिन चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जमीन पर बिछाई दरी पर बैठकर बच्चों के साथ मिड डे मील का खाना खाया. दरअसल, डीएम बच्चों को खिलाये जा रहे मिड डे मील की गुणवत्ता को परखना चाह रही थीं. इस दौरान उन्होंने रसोइए को भोजन में मिर्च कम रखने और पौष्टिक भोजन देने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन को लेकर सीएम ने की बैठक, कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र खडोरा में बच्चों को दी जा रही शिक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. उन्होंने बच्चों से विभिन्न रंगों की आकृतियों के बारे में पूछते हुए बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की परख की. इस दौरान बच्चों ने कविताएं भी सुनाई. जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को कागज की विभिन्न आकृतियां और खेलों के माध्यम से शिक्षा देने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details