चमोली: देवर खडोरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मिड डे मील का भोजन भी खाया. डीएम की सादगी को देखकर अन्य स्टाफ के कर्मचारी और शिक्षक हैरान रह गए.
प्राथमिक विद्यालय और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र देवर खडोरा के बच्चे हर रोज की तरह मिड डे मील के तहत खाना खा रहे थे. बुधवार के दिन चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जमीन पर बिछाई दरी पर बैठकर बच्चों के साथ मिड डे मील का खाना खाया. दरअसल, डीएम बच्चों को खिलाये जा रहे मिड डे मील की गुणवत्ता को परखना चाह रही थीं. इस दौरान उन्होंने रसोइए को भोजन में मिर्च कम रखने और पौष्टिक भोजन देने के निर्देश दिए.