चमोलीःजिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गोपेश्वर क्लेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायता प्राप्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में कुछ अधिकारी गायब रहे. जिस पर डीएम ने वेतन रोकने के निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने अधिकारियों को प्रस्तावित और बाकी बचे कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने को कहा.
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना (Chamoli DM Himanshu Khurana) ने विभागों को निर्देशित किया कि जिन योजनाओं का कार्य पूरा हो गया है, उनका तत्काल भुगतान किया जाए. साथ ही विभागों में बचे दूसरी किस्त की धनराशि को पूरा व्यय करना सुनिश्चित करें. विभागों को प्रस्तावित कार्यों को जल्द पूरा करते हुए निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए.
डीएम खुराना ने कहा कि विभागों की ओर से जो भी कार्य निर्माणदायी संस्थाओं को दिए गए हैं, उनकी खुद मॉनिटरिंग करें और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्वता का भी पूरा ध्यान रखें. उन्होंने विभागों को प्रस्तावित योजनाओं के कार्य दिसंबर महीने तक पूरा कर शत-प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.