चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित पंच केदारों में एक चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ धाम के कपाट 19 मई को विधि-विधान के साथ खुलेंगे. भगवान रुद्रनाथ धाम की यात्रा को लेकर एक तरह जहां मंदिर समिति तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं प्रशासन में इस पर काम शुरू कर दिया है. इसी संबंध में आज सोमवार 27 मार्च को यात्रा की तैयारियों को लेकर चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंदिर के पुजारियों, हक-हकूकधारियों और संबंधित विभागित अधिकारियों के साथ बैठक की.
समीक्षा बैठक में चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी विभागों को यथासमय सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहीं, मंदिर समिति की मांग पर तीन स्नानघर बनाने के लिए आरडब्लूडी को प्रस्ताव तैयार करने, डीएफओ को चक्रगोना से पनार तक के पैदल मार्ग को दुरुस्त करने के लिए, एसडीआरफ के तहत प्रस्ताव बनाने, सिक्स सिग्मा की टीम के लिए टेंट की व्यवस्था करने, पर्यटन विभाग को नारद मंदिर के सौंदर्यीकरण करने और जलसंस्थान को पेयजल व्यवस्था दुरस्थ करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-केदारनाथ पैदल मार्ग से दोबारा हटानी पड़ रही बर्फ, पुनर्निर्माण कार्य भी नहीं हो पाए शुरू