चमोली: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने क्लेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की विभागवार प्रगति की समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी निर्माणदायी विभागों और कार्यदायी संस्थाओं को सीएम घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए. जिले में मुख्यमंत्री की 233 घोषणाओं में से 62 पूर्ण हो चुकी है और 80 घोषणाओं में कार्य प्रगति पर है. जबकि 91 घोषणाएं शासन एवं विभागीय स्तर पर प्रक्रिया में है.
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, पेयजल, सिंचाई, पर्यटन, उद्यान, युवा कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, जिला पंचायतस और ग्रामीण निर्माण आदि विभागों से सम्बन्धित सीएम घोषणाओं की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिए कि जिन योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है, उनका कार्य शीघ्र पूरा करें और जिन योजनाओं की डीपीआर अभी तक नहीं बनी है, उनकी डीपीआर तत्काल शासन को भेजी जाए. साथ ही जिन विकास योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, उसकी सूची भी उपलब्ध करें.