उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली डीएम ने की सीएम घोषणाओं की समीक्षा, बोले- काम में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी - chamoli dm meeting regarding CM announcements

चमोली जनपद में सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणा की स्थिति को लेकर डीएम हिमांशु खुराना ने विभागीय अधिकारी और निर्माणदायी संस्थाओं के साथ बैठक की.

chamoli-dm-himanshu-khurana-review-meeting
चमोली डीएम ने की सीएम घोषणाओं की समीक्षा

By

Published : Nov 12, 2021, 10:22 PM IST

चमोली: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने क्लेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की विभागवार प्रगति की समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी निर्माणदायी विभागों और कार्यदायी संस्थाओं को सीएम घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए. जिले में मुख्यमंत्री की 233 घोषणाओं में से 62 पूर्ण हो चुकी है और 80 घोषणाओं में कार्य प्रगति पर है. जबकि 91 घोषणाएं शासन एवं विभागीय स्तर पर प्रक्रिया में है.

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, पेयजल, सिंचाई, पर्यटन, उद्यान, युवा कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, जिला पंचायतस और ग्रामीण निर्माण आदि विभागों से सम्बन्धित सीएम घोषणाओं की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिए कि जिन योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है, उनका कार्य शीघ्र पूरा करें और जिन योजनाओं की डीपीआर अभी तक नहीं बनी है, उनकी डीपीआर तत्काल शासन को भेजी जाए. साथ ही जिन विकास योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, उसकी सूची भी उपलब्ध करें.

ये भी पढ़ें:सैन्यधाम की चयनित भूमि का गणेश जोशी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि सड़कों के वन भूमि हस्तान्तरण मामले की सूचना रखें और इसकी नियमित मॉनिटरिंग करते हुए मामलों के निस्तारण में तेजी लाए. समरेखरण विवाद के कारण लंबित सड़कों के निर्माण हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से विवाद को शीघ्र सुलझाए.

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि जो भी भवन या अन्य निर्माण कार्य हस्तान्तरित किए जाने है, उसे समय से हस्तान्तरित करें. जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यो की गुणवत्ता एवं समयबद्वता का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए. साथ ही हिदायत दी कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता न करें. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी सहित संबधित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details