चमोली: कोविड-19 महामारी (Covid19 pandemic) की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए डीएम हिमांशु खुराना ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने सीएमएस को कोरोना मरीजों के बेड एवं अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए.
इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में आईसीयू, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी लैब, प्रसूति कक्ष, कोविड वार्ड, आपातकालीन केन्द्र, मेडिकल स्टॉक रूम, ओपीडी, आयुष्मान भारत काउंटर, जन औषधि केन्द्र सहित समस्त वार्डो का निरीक्षण करते हुए विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजों का हालचाल भी पूछा.
डीएम हिमांशु खुराना ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि जिन संस्थाओं से अभी तक वेंटिलेटर, कंप्रेसर मशीन एवं अन्य उपकरण प्राप्त नहीं हुए हैं, उनसे तत्काल समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से जल्द आवश्यक उपकरणों को लेना सुनिश्चित करें. साथ ही जो उपकरण अस्पताल को मिल चुके हैं, उनको रेग्युलर उपयोग में लाया जाए. ताकि इन मशीनों पर काम करने वाले अभ्यस्त रहें और तीसरी लहर को लेकर किसी तरह की परेशानी न रहे. उन्होंने सभी कोविड वार्डों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए.