चमोली: बायो मेडिकल कचरा प्रबंधन के लिए प्रभावी व्यवस्था बनाने को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिला स्तरीय कमेटी की बैठक ली. जिसमें अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लीनिकों और घरों से निकलने वाले बायो मेडिकल कचरे के निस्तारण के मुद्दे पर चर्चा की गई.
चमोली जिलाधिकारी भदौरिया ने कहा कि बायो मेडिकल कचरे का वैज्ञानिक तरीकों से निस्तारण करना समय की जरूरत है. बायो मेडिकल वेस्ट को निर्धारित समय में ट्रीटमेंट के लिए रुड़की तक पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने इसका स्थायी समाधान करने पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर बायो मेडिकल वेस्ट का ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के लिए उनके पास कई प्रस्ताव हैं. आसपास जिलों के साथ मिलकर इस प्लांट को स्थापित करने का प्रयास किया जा सकता है. ताकि निर्धारित 48 घंटों में हानिकारक बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण हो सके और पर्यावरण को इससे बचाया जा सके.