चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर नगर क्षेत्र में हल्दापानी के निचले हिस्से में हो रहे भूस्खलन की समस्या को लेकर चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने कहा कि हल्दापानी भूस्खलन क्षेत्र का आईआईटी रूड़की की तकनीकी टीम से जल्द सर्वेक्षण कराया जाएगा और सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित क्षेत्र के स्थायी ट्रीटमेंट हेतु आंगणन तैयार किया जाएगा.
उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देशित किया कि भूस्खलन क्षेत्र के सर्वेक्षण हेतु 14.39 लाख की धनराशि आज ही सिंचाई विभाग को अवमुक्त करें और सर्वेक्षण टीम को शीघ्र बुलाने हेतु जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. हल्दापानी क्षेत्र में पानी का रिसाव व सीवरेज की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने नमामि गंगे को हल्दापानी क्षेत्र में सीवरेज ट्रीटमेंट का कार्य प्राथमिकता पूरा करने के निर्देश दिए.