चमोलीःचीन के साथ भारत की तनातनी के बीच चमोली जिला प्रशासन की 16 सदस्यीय टीम चीन सीमा क्षेत्र के निरीक्षण के लिए बाड़ाहोती पहुंची. टीम चार सितंबर को सीमा क्षेत्र का जायजा लेने के लिए रवाना हुई थी. बताया जा रहा है कि ये टीम जायजा लेने के बाद 10 सितंबर को वापस लौटेगी. प्रशासन की टीम चौथी बार सीमा क्षेत्र के निरीक्षण को पहुंची है.
बता दें कि इन दिनों चीन सीमा क्षेत्र में सैन्य अभ्यास भी चल रहा है. साथ ही चीन के साथ चल रही तनातनी के चलते सीमा क्षेत्र में सेना की गतिविधि बढ़ गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस साल चौथी बार प्रशासन की टीम सीमा क्षेत्र के निरीक्षण को गई है.