चमोली प्रशासन ने लापता लोगों की लिस्ट जारी की, पढ़ें राज्यवार लिस्ट - जोशीमठ आपदा
चमोली आपदा में 197 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिसमें 26 लोगों के शव बरामद हो चुके है. जिनमें से दो लोगों की शिनाख्त हो चुकी है. 95 लोगों की जारी लिस्ट में 35 यूपी के रहने वाले हैं.
चमोली आपदा.
By
Published : Feb 8, 2021, 10:05 PM IST
|
Updated : Feb 8, 2021, 10:16 PM IST
देहरादून:चमोली आपदा में 197 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिसमें 26 लोगों के शव बरामद हो चुके है. जिनमें से दो लोगों की शिनाख्त हो चुकी है. 24 के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. 12 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. 12 में से 6 लोग घायल हैं. वहीं 25 से 30 मजदूर अभी सुरंग में फंसे हुए हैं. जिला प्रशासन ने 95 लापता लोगों की सूची जारी कर दी है. लापता मजदूरों यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पंजाब के रहने वाले हैं.
लापता लोगों की लिस्ट.
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन जारी की लिस्ट
कंपनी और गांव का नाम
लापता लोगों की संख्या
शिनाख्त शव
ऋत्विक कंपनी
21
ऋत्विक कंपनी सहयोगी
94
HCC कंपनी
03
ओम मेटल
21
तपोवन गांव
02
02
रिंगी गांव
02
ऋषि गंगा कंपनी
46 इसमें दो पुलिसकर्मी है
करछो गांव
02
रैंणी गांव
06
वहीं एनटीपीसी के 12 व्यक्तियों को सुरक्षित बचाया गया है. जिनमें से छह घायल हैं.