चमोली: प्रदेश में भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. जिससे लोगों को आए दिन परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. वहीं लगातार बारिश के कारण चमोली में बदरीनाथ राजमार्ग पागल नाले में बाधित हो गया. नाला उफान पर आने से मार्ग बह गया है. हाईवे पर भारी बारिश से मलबा और पत्थर लगातार गिर रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी हिमांशु खुराना का कहना है कि लगातार बारिश के कारण पागल नाला लगाता बाधित हो रहा है, जिसे बारिश रुकने के बाद सुचारु किया जाएगा. उन्होंने लोगों को आवाजाही में सतर्कता बरतने की अपील की है.
एसडीआरएफ की टीम ने एक व्यक्ति को पागल नाले के पास भूस्खलन के कारण फंसे होने की सूचना के बाद सकुशल रेस्क्यू किया. साथ ही एसडीआरएफ की टीम ने व्यक्ति को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. गौर हो कि प्रदेश में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. मार्गों पर पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं, जो हादसों को दावत दे रहे हैं. इस मानसून सीजन में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है.